देहरादून 21 सितंबर 2021,
उत्तराखंड में चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने धरना प्रदर्शन रैली घोषणाएं कर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी इन से पीछे नहीं है। हर उत्तराखंडी का जंगल जमीन और जल पर अपना अधिकार होगा इस नारे के साथ चुनावी समर में उतरेगी।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रेस वार्ता में कहां कि सत्ता का विकेंद्रीकरण कर सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाना हमारी प्राथमिकता है। यदि हमारी सरकार बनती है तो हम उद्योगों में 80% उत्तराखंडियों को रोजगार दिलाने , बिजली कीमत कम करने,दूरस्थ इलाकों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, शिक्षा का अधिकार योजना के अंतर्गत शिक्षा की व्यवस्था पर सरकार की जिम्मेदारी तय करना जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कार्य करेंगे।