उत्तराखंड में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी की तीन चुनावी जनसभाएं तय।
देहरादून 08 फरवरी 2022,
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में प्रचार अभियान के तहत वर्चुअल रैलियां करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य में तीन चुनावी जनसभायें तय कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री की पहली रैली 10 फरवरी को श्रीनगर गढ़वाल मंडल में आयोजित होगी। इस रैली से भाजपा गढ़वाल मंडल के मतदाताओं को साधने का काम करेगी। 11 फरवरी को प्रधानमंत्री अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में रैली करेंगे।
मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आगे बताया कि ‘प्रधानमंत्री की रैलियों को लेकर पिछले कई दिनों से कसरत चल रही थी। इसके बाद अब कार्यक्रम तय कर दिया गया है।
