देहरादून 08 अक्टूबर 2022,
उत्तराखण्ड एसटीएफ ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जाँच में आज आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन, सचिव मनोहर कन्याल, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया है।
उच्च स्तरीय अधिकारियों की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेतावनी के लहजे में कहा कि, “उत्तराखण्ड के युवाओं का हक मारने वाले दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य की सभी भर्ती परीक्षाएँ पारदर्शी हों। आज की कार्रवाई इस बात की मिसाल है कि भविष्य में कोई इन परीक्षाओं में गड़बड़ी करने की हिम्मत न कर सके।
2019 में सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के निर्देशानुसार वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितताओं के संबंध में जांच सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून को प्राप्त हुई। वर्ष 2020 में सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून द्वारा खुली जांच में परीक्षा में हुई अनियमितताओं की पुष्टि होने पर सतर्कता अधिष्ठान देहरादून में मुकदमाअपराध संख्या 01/20 धारा 420/468/467/120B ipc व धारा 13 (1) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
अभियोग पंजीकृत होने के बाद वर्ष 2020 से वर्ष 2022 तक उक्त प्रकरण की विवेचना सतर्कता अधिष्ठान देहरादून द्वारा की जा रही थी। वर्ष 2022 माह अगस्त में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रकरण की विवेचना एसटीएफ को हस्तातरित हुई। एसटीएफ द्वारा पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था।