कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया है, मुठभेड़ जारी।
देहरादून 17 नवंबर 2021,
जम्मू-कश्मीर : कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि पुम्बाई और गोपालपोरा गांव में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है।दोनों ही जगहों पर मुठभेड़ अब भी जारी है।
15 नवंबर को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के हैदरपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि, इस साल अब तक 135 से ज्यादा आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. घाटी में 38 विदेशियों सहित 150-200 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं.
