देहरादून 19 दिसंबर 2021,
जम्मू-कश्मीर: कश्मीर के श्रीनगर में भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
मुठभेड़ रविवार सुबह तड़के हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार दिया। मारे गए आतंकी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और साथ ही इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।
गत बुधवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकियों को मार दिया था। सुरक्षाबलों ने इनके पास से 2 पिस्तौल, 2 मैगजीन, पिस्तौल की 7 गोलियां, 1 ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सुरक्षाबलों के द्वारा स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और ऑपरेशन को पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया है। साथ ही यह भी कहा था कि सबसे बड़ी बात यह रही कि ऑपरेशन में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। यह सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है।