केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 29 अक्टूबर को लखनऊ आगमन।
 
        देहरादून 26 अक्टूबर 2022,
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं और मिशन यूपी को अंजाम देने के लिए यूपी बीजेपी के दिग्गजों के साथ संगठन के दूसरे नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। अमित शाह के इस दौरे से यूपी बीजेपी में खलबली सी मच गई है। चर्चा है कि , इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने एक-तिहाई मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है और इस बारे में पार्टी ने लगभग मन बना लिया है। इन विधायकों की संख्या 100 तक जा सकती है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार इनमें वे बीजेपी विधायक शामिल हैं जो 2017 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए दूसरे दलों से बीजेपी में आए थे, लेकिन आलाकमान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। इनमें कुछ ऐसा नेता भी शामिल हो सकते हैं, जिनका कामकाज संतोषजनक नहीं रहा और वे सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                