मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने केंद्रीय बजट 2023-24 हेतु केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को बधाई देते हुए कहा है कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। इस बजट में किसान, मध्यम वर्ग, महिला से लेकर समाज के सभी वर्गों के विकास की रूपरेखा है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। 2014 से सरकार के प्रयासों से प्रति व्यक्ति आय दोगुनी एवं भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने “बजट 2023-24 को देश के समावेशी विकास और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने वाला बताया है। समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति, और वित्तीय क्षेत्र को समर्पित ये बजट, अमृत काल के विजन को बताता है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा की यह बजट सच्चे मायनों में #अमृतकाल का बजट है। युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग का बजट है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखण्ड राज्य तथा प्रदेशवासी बजट से पूर्णतः लाभान्वित होंगे।