देहरादून 8 अगस्त 2022,
उत्तराखंड: प्रदेश के पशुपालन दुग्ध विकास मत्स्य पालन और गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में सचिवालय देहरादून में पशुपालकों की आय वृद्धि एवं रोजगार सृजन के उद्देश्य से चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। चिंतन शिविर में उत्तराखंड के सभी जनपदों के जनपद स्तरीय अधिकारी भी ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने चिंतन शिविर मैं प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2025 तक अपने विभागों की कार्य योजना के माध्यम से पशुपालकों के लिए ऐसी योजना बनाएं, जिसके माध्यम से रोजगार के नए अवसर सृजित हों तथा उत्तराखंड का नाम पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य के क्षेत्र में अग्रणी हो सके। कैबिनेट मंत्री ने चिंतन शिविर में पूरे प्रदेश से आए प्रगतिशील पशुपालकों से सीधा संवाद किया और दुग्ध एवं डेयरी विभाग द्वारा लंबित भुगतान समस्या का निराकरण करने के साथ ही अपने अधीनस्थ विभागों को रोजगार सृजन और पलायन को रोकने एवं पशुपालकों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सचिव पशुपालन डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने उत्तराखंड में पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य विभाग द्वारा वर्तमान में चलाई रही योजनाओं एवं भारत सरकार से सहायक योजनाओं को तिर्वा क्रियान्वित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए।
चिंतन शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा कालसी फार्म में देशी एवं विदेशी उन्नत नस्ल की भ्रूण प्रत्यारोपण के द्वारा बछिया पैदा करने तथा उन्नत नस्ल के सेक्स सार्टेड सीमेन के द्वारा लाभान्वित करने के साथ-साथ चरागाह एवं चारा की कमी को दूर करने के उपाय एवं कार्य योजना के संबंध में बताया गया।
ऑनलाइन माध्यम से चिंतन शिविर से जुड़े डॉ प्रवीण मलिक कमिश्नर पशुपालन विभाग भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड को पशुपालन संबंधी योजनाओं के संचालन के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। डॉक्टर मलिक ने देश में पशुओं में फैल रही लम्फी स्किन डिजीज को रोकने के लिए तत्काल सीमांत क्षेत्रों में पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जागरूकता एवं रोकथाम उपाय करने के लिए कार्य करने का सुझाव दिया।
चिंतन शिविर में नितिन भदोरिया अपर सचिव , प्रदीप जोशी संयुक्त सचिव नीरज सिंघल संयुक्त निदेशक डॉक्टर बी सी कर्नाटक अपर निदेशक सी ई ओ यू यूएनडीपी डॉक्टर लोकेश कुमार अपर निदेशक पशुपालन, डॉ अजय पाल असवाल, डॉ राकेश सिंह नेगी संयुक्त निदेशक पशुपालन मुकेश बोरा अध्यक्ष उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, डॉ अविनाश आनंद अपर निदेशक मुख्य अधिशासी अधिकारी उत्तराखंड सी एंड वूल डेवलपमेंट बोर्ड, जयदीप अरोड़ा संयुक्त निदेशक डेयरी विकास विभाग, संजय लखोटिया डेयरी एवं कुकुट पालन काशीपुर, डॉक्टर प्रेम कुमार निदेशक पशुपालन और पशुपालक उपस्थित रहे।