देहरादून 21 दिसंबर 2021,
दिल्ली: कोरोना का डबल वेरिएंट सामने आया है, जिसे डेल्मिक्रॉन नाम दिया जा रहा है. ये नामकरण कोरोना के डेल्टा और ओमीक्रॉन वेरिएंट को मिलाकर किया गया है, क्योंकि इस वक्त भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के दोनों ही वेरिएंट मिल रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य सभा में प्रश्नकाल के दौरान जानकारी दी है कि, ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है और तीसरे नंबर पर तेलंगाना, चौथे नंबर पर कर्नाटक और पांचवें पर केरल है। हालांकि इस बीच अच्छी खबर ये है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि भारत को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि देश में नई लहर का पीक फरवरी में होगा। इस आशंका के पीछे वजह यह है कि महज 27 दिनों में कोरोना के नये वेरिएंट ने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे मुल्कों में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।