कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा।
देहरादून 18 मार्च 2022,
दिल्ली: एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कोविड-19 के नए वेरिएंट डेल्टाक्रोम के मामलों में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। चीन द्वारा कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन लगाने और यूरोपीय देशों में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोविड के स्वरूपों का समय पर पता लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में नमूने आईएनएसएसीओजी नेटवर्क में जमा कराएं। उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार जांच जारी रखने, सभी सावधानियों का पालन करने और आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को फिर से शुरू करते समय सतर्कता नहीं छोड़ने को कहा गया। ट्रैस्, टेस्टिंग, ट्रीट और टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए जोर दिया गया है।
पत्र में कहा गया है कि ,अगर मामलों के नए कलस्टर उभर रहे हैं तो प्रभावी निगरानी की जाए और आईएलआई एवं एसएआरआई मामलों की नियमों के तहत जांच की जाए। कोविड संक्रमण का प्रसार नियंत्रण में रखने के प्रयास किए जाएं। रहे। उन्होंने कहा कि राज्य मशीनरी को आवश्यक जागरूकता पैदा करनी चाहिए और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराना चाहिए।
स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में कहा दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी होने के मद्देनजर 16 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें राज्यों को नमूनों का जीनोम अनुक्रमण कराने और कोविड की स्थिति की गहन निगरानी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई।
