देहरादून17 मार्च 2022,
उतराखंड: स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91916 है।
उत्तराखंड मे 88086 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं।
अभी भी उत्तराखंड में 349 केस एक्टिव हैं।
आज उत्तराखंड में कोरोना के 18 मामले सामने आये।
देहरादून 06, हरिद्वार 03 , पौड़ी 00 ,
उतरकाशी 00 , टिहरी 02, बागेश्वर 00,
नैनीताल 03, अलमोड़ा 02 , पिथौरागढ़ 00 ,
उधमसिंह नगर 00 , रुद्रप्रयाग 01,
चंपावत 00, चमोली 01,
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या शून्य है ।
कोविड-19 अपडेट,17 मार्च 2022,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय:-
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 180.80 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।
भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 30,799 है
सक्रिय मामलों की दर 0.07 प्रतिशत है।
स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.73 प्रतिशत है।
बीते चौबीस घंटों में 4,491 लोग स्वस्थ हुए।
अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,24,54,546 है।
पिछले 24 घंटों में 2,539 नए मामले सामने आए हैं।
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.35 प्रतिशत है।
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.42 प्रतिशत है।
अब तक 78.12 करोड़ जांच की जा चुकी हैं।
बीते चौबीस घंटों में 7,17,330 जांच की गई है।