October 31, 2025

‘क्यों होता है गाँव से पलायन’ विषय पर संवाद कार्यक्रम।

देहरादून 13 फरवरी 2023,

विकास भवन, पौड़ी में एन.सी.सी. कैडेट्स व अन्य प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं का ‘क्यों होता है गाँव से पलायन’ विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के लिए पलायन एक बड़ी चिंता का विषय है। कई गांव का खाली होना राज्य एवं देश की सुरक्षा के लिए खतरा भी है। राज्य सरकार बड़े स्तर पर रिवर्स माइग्रेशन पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान कर गांव में रोकने का कार्य किया जा रहा है। लोगों का रुझान लगातार होम स्टे की ओर बढ़ रहा है। राज्य सरकार होम स्टे को लगातार बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।

श्री धामी ने कहा कि आज महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन गांव से पलायन रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में युवाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जाए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी, विधायक पौड़ी राजकुमार पौरी, विधायक यमकेश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट, गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष प. राजेन्द्र अंथवाल, सदस्य पलायन आयोग वीरेंद्र सिंह रावत सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *