देहरादून 5 फरवरी 2023,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट 2022-23 में हाइड्रोजन एनर्जी सहित ग्रीन एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए जाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण का धन्यवाद किया है।
केंद्रीय बजट 2022-23 में ग्रीन ऊर्जा पर विशेष ध्यान दिया गया है। राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,700 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्रीन ऊर्जा क्षेत्रों में अहम बदलाव किए हैं।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रस्तावित ग्रीन ऊर्जा योजना के लागू होने पर निसंदेह उत्तराखण्ड समेत सभी हिमालयी राज्यों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में बजट देश के समग्र विकास की अवधारणा के साथ बनाया गया है।