चम्पावत विधानसभा में 31 मई को होने वाले उप-चुनाव की तैयारियों के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. रविशंकर ने वर्चुअल समीक्षा बैठक की।
 
        देहरादून 07 मई 2022,
उत्तराखंड: चम्पावत विधानसभा में 31 मई को होने वाले उप-चुनाव की तैयारियों के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. रविशंकर ने वर्चुअल समीक्षा बैठक की है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी, चम्पावत को निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने हेतु ज़रूरी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। चंपावत विधानसभा की यह सीट कैलाश गहतौड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए छोड़ी है। मुख्यमंत्री धामी के इस सीट से चुनाव लड़ने के कारण यह सीट हॉट सीट में शामिल हो गई है। यहां पर शासन, प्रशासन और राजनीतिक दलों की नजरें लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने निर्मला गहतौड़ी को प्रत्याशी बनाया है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मीडिया का भी सहयोग लिया जा सकता है। दिव्यांग एवं वृद्धजनों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चम्पावत, पुलिस अधीक्षक चम्पावत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 
                         
                 
                