देहरादून 17 मई 2022,
उत्तराखंड: देहरादून जनपद में शराब की दुकानों पर हो रही तय दामों से अधिक कीमत वसूलने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को शराब की दुकानों में तय दामों से अधिक कीमत वसूले जाने पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए ।
जिला आबकारी विभाग की टीम द्वारा विदेशी शराब की दुकान कावली रोड, जीएमएस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, एवं बियर की दुकान सुभाष नगर में निरीक्षण किया गया इन दुकानों पर तय दामों से अधिक कीमत लिए जाने पर सभी चारों दुकानों का चालान किया गया।
जिला अधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने जनपद में शराब की दुकानों पर तय दामों से अधिक कीमत लिए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी आबकारी निरीक्षकों से अपने-अपने क्षेत्रों में शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने तथा अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।