देहरादून 20 फरवरी 2023,
अंकारा: तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। तुर्की और सीरिया इस वक्त भीषण भूकंप की त्रासदी से जूझ रहा है। भूकंप से मरने वालों का आकंडा 45000 पार कर गया है। अकेले तुर्की में करीब 2,64,000 अपार्टमेंट धराशाई हो गए हैं। शनिवार को मध्य तुर्किये क्षेत्र में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। यूरोपीय भू-मध्यसागरीय सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की पर था। भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
उत्तराखंड के बागेश्वर में प्रातः भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गये। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.5 नापी गई है। सोमवार सुबह 4.50 बजे बागेश्वर में आए भूकंप के झटके से लोग भयभीत हैं।