देहरादून 03 जून 2022,
दिल्ली: साहसिक खेलों और कार्य के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार “तेनजिंग नॉर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार ” प्रदान करती है। साहसिक खेलों से युवाओं में धीरज, जोखिम लेने, समूह में मिलजुल कर काम करने और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में त्वरित, तत्क्षण और प्रभावी कदम उठाने की भावना विकसित होती है।
” तेनजिंग नॉर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार ” में 15 लाख रुपये की धनराशि के अलावा अन्य कई और पुरस्कार शामिल है। विजेताओं को यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा अर्जुनसिंह पुरस्कारों के साथ प्रदान किए जाते हैं।
यह पुरस्कार चार श्रेणियों जैसे लैंड एडवेंचर (जमीन पर साहसिक कार्य), वाटर (सी) एडवेंचर (जल में साहसिक कार्य), एयर एडवेंचर (हवा में साहसिक कार्य) और लैंड, सी और एयर (जमीन, जल और हवा) पर साहसिक गतिविधियों के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट में दिए जाते हैं। पुरस्कार की 3 श्रेणियों अर्थात् लैंड एडवेंचर, वाटर (सी) एडवेंचर, एयर एडवेंचर के लिए पिछले 3 वर्षों की उपलब्धियों और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए पूरे करियर की उपलब्धि पर विचार किया जाता है।
तेनजिंग नॉर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार ” 2021 के लिए नामांकन 18 मई, 2022 से 16 जून 2022 तक https://awards.gov.in पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए जा रहे हैं। पुरस्कार के लिए दिशानिर्देश युवा मामले और खेल मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जिसका
कोई भी व्यक्ति जिसने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो और जिनमें नेतृत्व के उत्कृष्ट गुण हों, साहसिक अनुशासन की भावना हो और साहसिक कार्य के एक विशेष क्षेत्र यानी जमीन, हवा या जल (समुद्र) में निरंतर उपलब्धि हो, वो उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अंतिम तिथि यानी 16 जून, 2022 से पहले पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।