“द कश्मीर फाइल्स” के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली “वाई” कैटगरी की सुरक्षा।
 
        देहरादून 18 मार्च 2022,
दिल्ली: बालीवुड के फिल्म निर्माता निर्देशकों के बीच विवादित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को केंद्र सरकार ने “वाई” कैटगरी की सुरक्षा प्रदान की है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि, “वाई” कैटगरी सुरक्षा सीआरपीएफ कवर के साथ होगी।
कश्मीर घाटी में आतंकवाद के चरम पर होने के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है। फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” में 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के खिलाफ घाटी में हुए अत्याचारों को दिखाया गया है। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में इस फिल्म को फ्री कर दिया गया है। विवादास्पद होने के बाद भी”द कश्मीर फाइल्स” बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है और अब तक ₹100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                