देहरादून 15 नवंबर 2021,
दिल्ली: नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों सुरक्षाबलों के ठिकानों पर हमलों की खुफिया सूचना मिलने के बाद नक्सल प्रभावित राज्यों में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान, गढ़चिरौली में एनकाउंटर में 26 नक्सलियों के मारे जाने और झारखंड में 11 नवंबर को शीर्ष नक्सली नेता किशन बोस की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षाबलों पर हमले की खुफिया जानकारी मिली है. नक्सली बदलना लेने के लिए सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं.
इंटेलिजेंस के हवाले से कहा गया है कि ,नक्सली अपने कैडर के मनोबल को बढ़ाने के लिए नक्सलवाद प्रभावित राज्यों में आगे के संचालन ठिकानों पर हमला कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी नक्सलियों ने जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों पर हमला किया था, इसलिए गश्त करते समय या किसी भी क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात बलों को अत्यधिक सावधानी के साथ मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल , सीमा सुरक्षा बल , भारत-तिब्बत सीमा पुलिस , और सशस्त्र सीमा बल की बटालियन नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं। केंद्रीय बलों को गश्त और काफिले की आवाजाही के दौरान स्थानीय पुलिस को साथ ले जाने के लिए कहा गया है।