देहरादून 27अक्टूबर 2021,
मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तारी के बाद जांच की दिशा से भटक कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी निदेशक समीर वानखेडे के धर्म को लेकर विवादास्पद बना दी गई है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर जारी बहस पर पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारे पूर्वज हिंदू थे, तो बेटा मुसलमान कैसे हो सकता है. सोमवार को भी उन्होंने अपने नाम को लेकर सफाई दी थी और कहा था कि उनका नाम ‘दाऊद’ नहीं है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने दावा किया था कि एनसीबी अधिकारी का असल नाम ‘समीर दाऊत वानखेड़े’ है।
समीर वानखेड़े के पिता ने कहा, ‘मैं खुद दलित हूं, हम सभी हैं, मेरे दादा-परदादा हिंदू थे।मेरा बेटा कैसे मुसलमान हो सकता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नबाब मलिक ने वानखेड़े पर सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप लगाए हैं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान एनसीबी अधिकारी ने कहा, ‘मैं जन्म से हिंदू हूं और दलित परिवार से आता हूं। मैं आज भी हिंदू हूं। मैं कभी भी किसी भी तरह के धर्मांतरण से नहीं गुजरा। मेरी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर हो हुई थी। बाद में हमारा कानूनी रूप से तलाक हुआ। अगर मैंने कोई दूसरा धर्म बदला है। नवाब मलिक को सर्टिफिकेट दिखाना चाहिए। मेरे पिता स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत सर्टिफिकेट दिखाएंगे।
नवाब मलिक ने एक ट्वीट में समीर दाऊद वानखेड़े और डॉक्टर शबाना कुरैशी की पहली शादी का निकाह नामा की फोटो दिखाई है।