देहरादून 07 फरवरी 2022,
दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्यों के अधिकारियों के साथ चौथे दौर की समीक्षा के पश्चात, रविवार को जारी आदेश में बड़ी रैलियों, रोड शो, पदयात्रा और वाहन रैलियों पर रोक जारी रखी है। आउटडोर में तीस प्रतिशत क्षमता के साथ मीटिंग की इजाजत दे दी है।
समीक्षा बैठक के पश्चात आयोग ने राजनीतिक दलों को डोर टू डोर प्रचार में अधिकतम बीस लोगों के शामिल होने और इंडोर मीटिंग में हॉल की पचास प्रतिशत और आउटडोर में तीस प्रतिशत क्षमता के साथ मीटिंग की इजाजत दे दी है। आयोग के संयुक्त निदेशक अनुज चंडाक की ओर से जारी आदेश के अनुसार आयोग ने उक्त निर्णय सभी चुनाव वाले राज्यों और आयोग के स्पेशल ऑजरर्वर की रिपोर्ट पर लिया है।
आयोग ने राजनीतिक गतिविधियों में कोविड – 19 के दिशा निर्देश का पालन करना आवश्यक होगा। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सभी दलों और प्रत्याशियों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
 
		