पंजाब के वायुसेना अड्डे पर एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की तैनाती फरवरी तक संभव।
 
        देहरादून  02 जनवरी 2022,
दिल्ली: भारतीय वायुसेना फरवरी तक अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की पहली बैटरी की तैनाती सुनिश्चित कर देगी। अमेरिका की कड़ी आपत्ति के बावजूद रूस से खरीदे गए इस डिफेंस सिस्टम की तैनाती पंजाब के वायुसेना अड्डे पर की जा रही है।  एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती का कार्य छह सप्ताह में  पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
यह सिस्टम दुश्मन की ओर से आने वाली मिसाइल, लड़ाकू विमान, अटैक हेलीकाप्टर और ड्रोन को डिटेक्ट कर उसे हवा में ही नष्ट करने में सक्षम है।
अमेरिका ने रूस के साथ किसी भी तरह के रक्षा सौदे पर प्रतिबंध लगा रखा है। इस प्रतिबंध की अनदेखी कर हथियार खरीदने या सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा करने पर अमेरिका काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकता है।

 
                         
                 
                