देहरादून 12 फरवरी 2023,
पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा आज जनपद देहरादून में बनाए गए 72 परीक्षा केन्द्रों पर निर्बाध सम्पन्न कराई गई। उक्त पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा-2022 पूर्व में 08 जनवरी, 2023 को भी सम्पन्न हुई थी। पेपर लीक होने के कारण संपूर्ण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में परीक्षा हेतु कुल 28584 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 17196 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हुए, तथा 11388 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जनपद में परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी। सम्बन्धित जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी व सम्बन्धित चौकी प्रभारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलिप सिंह कुंवर ने परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।