देहरादून 27 दिसंबर 2022,
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और दून के ग्रामीण क्षेत्रों में घने से घना कोहरा पड़ने, तापमान चार डिग्री या उससे नीचे चले जाने और शीतलहर चलने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के निदेशक द्वारा सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है। घना कोहरा छाने की संभावना को देखते हुए वाहन चालकों से कोहरे में फॉग लाइट का प्रयोग करने की अपील की गई है और वाहन संचालन में विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। उत्तराखंड के इन तीन जिलों में नए साल से पहले बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में 29 और 30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे इन तीन जिलों में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती हैं।