November 1, 2025

पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक होगा।

देहरादून 06 अगस्त 2022,

उत्तराखंड: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.के मिश्रा द्वारा मतदाता फोटो पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक किए जाने के संबंध में अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों एवं प्रारूपों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के लगभग चैदह लाख तिरानवे हजार तीन सौ सत्तावन वोटर्स को आधार से लिंक किया जाना है। उन्होंने बताया कि वोटर आनलाइन माध्यम से स्वयं भी अपना आधार लिंक कर सकता है इसके लिए वोटर हेल्पलाइन एप्प अथवा  www.voterportal.eci.gov.in    अथवा  www.nvsp.in  पर किया जा सकता है। http://dehradun.nic.in/

electiondepartment    या http://www.ceo.uk.gov.in     से डाउनलोड कर प्रारूप पूर्णरूप से भरकर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर ई-मेल आईडीelectionform6b@gmail.com  या वाटसएप्प नंबर 9027256757 पर भेज सकते हैं।

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थल पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1500 निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार मतदेय स्थलों के मानकीकरण एवं पुनःनिर्धारण की कार्यवाही की जानी अपेक्षित है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि यदि उनके द्वारा मतदेय स्थलों के परिर्वतन संबंधी कोई प्रस्ताव दिए जाने है तो 16 अगस्त 2022 तक प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 14 में संशोधन और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं नियम 1960 में परिर्वतन के फलस्वरूप मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की 4 अर्हता तिथियां यथा 1 जनवरी,  1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर हो गई है। इसी प्रकार वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष की 1 जनवरी की अर्हरता तिथि के आधार पर किया जाएगा। जिसमें बाद की 3 अर्हता तिथियां 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के आधार पर मतदाता सूची का अतिंम प्रकाशन किया जाएगा।

बैठक में बीजेपी प्रतिनिधि सुभाष बालियान, सीपीएम से अंनन्त आकाश, बसपा से स्पर्श सागर, जयप्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत, जिला कार्यक्रम बाल विकास अखिलेश मिश्रा सहित संबंधित राजनैतिक दलों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.