देहरादून 1 नवंबर 2021,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं को दिल्ली की राउज एवन्यू की अदालत द्वारा आरोप मुक्त किये जाने के खिलाफ पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने वर्ष 2018 में उन पर हमला करने के एक मामले मे याचिका दायर की थी।
अंशु प्रकाश की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 9 अन्य को नोटिस जारी कर मामले की अगली सुनवाई यानी 23 नवंबर तक जवाब देने को कहा है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया के अलावा, विधायक राजेश ऋषि, नितिन त्यागी, प्रवीन कुमार, अजय दत्त, संजीव झा, रितुराज गोविंद, राजेश गुप्ता, मदनलाल और दिनेश मोहनिया के नाम शामिल हैं। विगत अगस्त 2021 में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल के खिलाफ तो आरोप तय किए थे लेकिन उसके अलावा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत बाकी आरोपियों को बरी कर दिया था.