अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में नेदरलैंड्स को हराकर सेमीफाइलल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला 13 दिसंबर को क्रोएशिया से होगा.
फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में नेदरलैंड्स को हरा दिया. इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला 13 दिसंबर को क्रोएशिया से होगा. पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने नेदरलैंड्स को 4-3 से हराया. फुलटाइम तक दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर था.
इसके बाद यह मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा, यहां भी जीत हार का फैसला नहीं हो सका…तब यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया, जहां अर्जेंटीना ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और सेमीफाइलल में अपनी जगह पक्की कर ली.