देहरादून 16 मई 2022,
उत्तराखंड: प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने उत्तराखंड के विभिन्न वर्गों, बुद्धिजीवियों और प्रबुद्ध नागरिक से आगामी वजट को जनापेक्षी बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 का बजट आम आदमी का बजट होगा। प्रदेश के विकास हेतु अच्छा बजट बनाने के लिए प्रदेश के हर वर्ग, क्षेत्र, लघु उद्योग से जुड़े व्यक्ति, गृहणी आदि के सुझाव विचारों का समावेश किया जाएगा।
वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों से जुडे प्रतिनिधि अपने प्लान व सुझाव बनाकर email id uttarakhandbudget@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराएं। इसके अलावा अन्य नागरिक भी प्रदेश के विकास में अच्छे सुझाव ईमेल के माध्यम से दे सकते हैं।