November 1, 2025

प्रधानमंत्री एक पार्टी को फायदा देने की कोशिश कर रहे हैं, हम पहरे पर बैठे हैं:राकेश टिकैत।

देहरादून 02जनवरी 2022,
उत्तराखंड : किसान नेता राकेश टिकैत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री एक पार्टी को फायदा देने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम इसकी पूरी पहरेदारी करेंगे।

उन्होंने उत्तराखंड के दौरे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एक पार्टी को फायदा देने की कोशिश कर रहे हैं। हम पहरे पर बैठे हैं। यदि प्रधानमंत्री एक पार्टी को फायदा देंगे तो हम उसका विरोध करेंगे। प्रधानमंत्री सबके हैं, पूरे देश के हैं। इस पर पूरी निगाह रखी जा रही है।

रोजगार मुद्दे पर किसान नेता ने कहा कि देश में रोजगार नहीं हैं, नौजवान त्रस्त हैं। चुनाव आ रहा है तो खूब घोषणाएं हो रही हैं। कुछ दिनों में आचार संहिता लग जाएगी तो घोषणाओं से क्या होगा। साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी इनकी रैली हो रही तो अभी कोरोना नहीं आएगा। अगर कोई दूसरा रैली करेगा तो कोरोना पहुंच जाएगा। कोरोना रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक अंधेरे में आता है और दिन में नहीं दिखता है।

किसान संगठनों और मोदी सरकार के बीच हुए समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि ,किसान संगठनों ने सरकार के द्वारा अधिकतर मांगे माने जाने के बाद ही आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया। सरकार और किसान संगठनों के बीच जिन मुद्दों को लेकर सहमति बनी। उनमें एमएसपी को लेकर एक कमेटी बनाने, आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने और मृतक किसानों के परिवारजनों को मुआवजा देने जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.