देहरादून 27 मई 2022
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 31 मई 2022 को शिमला से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित राज्य लाभार्थियों के साथ प्रस्तावित संवाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव डाॅ एस.एस संधू ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्मय से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए कहा है। इसके साथ ही जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में भारत सरकार द्वारा सचांलित योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित कर कार्यक्रम में आमंत्रित करने के साथ ही सर्वश्रेष्ठ लाभार्थियों को पुरस्कृत किये जाने के भी निर्देश दिए हैं
एनआईसी सभागार से वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 260 लाभार्थियों का चिन्हिकरण किया गया है, जिन्हे कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही कार्यक्रम का मुख्य नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को बनाया गया है साथ की कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन हेतु नोडल अधिकारी बनाये गए है, जनपद में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर एनआईसी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आर.सी तिवारी मौजूद रहे।