देहरादून 11 जुलाई 2022,
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के अन्तर्गत निर्मित किए जा रहे नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना “सेंट्रल विस्टा परियोजना” के अन्तर्गत एक नए संसद भवन और नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री , उप राष्ट्रपति का आवास, कार्यालय भवन और केंद्रीय सचिवालय का निर्माण भी किया जाना है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि,”आज सुबह, मुझे नई संसद की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण करने का सम्मान मिला।”
प्रधानमंत्री ने नई संसद के निर्माण में शामिल श्रमजीवियों के साथ बातचीत की है। और कहा कि,“संसद के निर्माण में शामिल श्रमजीवियों के साथ मेरी अद्भुत बातचीत हुई। हमें उनके प्रयासों पर गर्व है और हम देश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे।”
राष्ट्रीय प्रतीक कांस्य से बना है और इसका कुल वजन 9500 किलोग्राम है तथा इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इसे नए संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष के शीर्ष पर बनाया गया है। प्रतीक के समर्थन के लिए लगभग 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है।