देहरादून 12 अप्रैल 2023,
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर बुधवार सुबह हुई घटना में पुलिस ने संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। राज्य पुलिस ने इसे ”आपस में हुई गोलीबारी” की घटना बताया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है।
बुधवार सुबह पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में ताबड़तोड़ फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी। गोलियों के चलने की आवाज सुनकर क्विक रिस्पॉन्स टीम एक्टिव करने कहा साथ ही बठिंडा मिलिट्री स्टेशन की पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर आवागमन पर पाबंदी लगा दी थी।