ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन प्रतिबंध लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज।
 
        देहरादून 10 फरवरी 2023,
दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) पर भारत में प्रतिबंधित करने संबंधी हिंदू सेना के अध्यक्ष की याचिका खारिज कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एमएम सुंदरेश की पीठ ने हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और एक किसान बीरेंद्र कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई के पश्चात निर्णय दिया है। पीठ ने कहा, रिट याचिका पूरी तरह से गलत है और इसमें कोई दम नहीं है। इसलिए, इसे खारिज किया जाता है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                