December 17, 2025

भर्ती परीक्षा में गड़बड़ करेगा, उसे कठोरतम सजा दी जाएगी:मुख्यमंत्री श्री धामी।

देहरादून 12 फरवरी 2023,

देहरादून में कालसी में यमुना शरदोत्सव क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने वाले अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। अब जो कोई भी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ करेगा, उसे कठोरतम सजा दी जाएगी। साथ ही संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दिशा निर्देशन में हमारी सरकार उत्तराखण्ड को “सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड” बनाने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। “सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड” के निर्माण के लिए युवाओं का सशक्तीकरण एक मुख्य कार्य है, जिस हेतु हमारी सरकार पूर्ण रूप से संवेदनशील है।

उन्होंने सीएचसी कालसी में मानकों के अनुसार सभी मेडिकल स्टॉफ के पदों को भरने की स्वीकृति दी। विकासखंड कालसी के अंतर्गत इच्छाडी, खड़स, टोंस नदी में नागथात से बोराडांडा तक पेयजल योजना का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। उन्होंने विकासखंड कालसी के अंतर्गत बुरासी-घणता, कालसी-बैराटखाई मोटर मार्ग के निर्माण के साथ ही चकराता विकासखंड के अंतर्गत खाटवा मोटरमार्ग के 03 किमी का नव निर्माण करवाए जाने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान एवं सीडीओ देहरादून झरना कामठान के साथ ही दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की झांकी के टीम लीडर संयुक्त निदेशक सूचना के. एस. चौहान को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख कालसी मठोर सिंह, भीम सिंह चौहान, रितेश असवाल, आईजी के एस नगन्याल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.