देहरादून 24 जनवरी 2022,
उत्तराखंड: 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रायपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के पश्चात भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि दोबारा उनको रायपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि, रायपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता , पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट से होगा।
भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने नामांकन कराने के बाद पत्रकारों को बताया कि नामांकन में कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया गया है। ।मैं जनता से माफी मांगता हूं कि, वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि, मैं जनता से एकजुट होकर भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करता हूं। उन्होंन कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, और मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं और मैं उनको भी शुभकामनाएं देता हूं। हम चुनाव को सौहार्दपूर्ण तरीके से लड़ेंगे। और बड़े एवं छोटे भाई का मुकाबला होगा। मैं अपने क्षेत्र की जनता का भी आभार प्रकट करता हूं।