देहरादून 10 नवंबर 2022,
महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र नांदेड़ से गुजरने के दौरान आयोजित सभा में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने भारत को जड़ से कमज़ोर कर दिया है। जहाँ एक ओर नोटबंदी और जीएसटी की मार से आर्थिक रूप से कमज़ोर कर दिया, वहीं डर और नफ़रत से सामाजिक नींव हिला कर रख दी।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की गुमराह करने वाले बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने झूठ से देश को गुमराह करने की कोशिश की। गलवान में, हमारे 20 जवान शहीद हो गए, देश की ज़मीन चीन के हाथों में चली गई, और प्रधानमंत्री इसे अपने फ़रेब से झुठलाते रहे हैं। अब वो अग्निपथ ले कर आए हैं, सेना में 4 साल की अस्थायी भर्ती, जो हमारे युवाओं का अधिकार छीन रही है और उनके आत्मविश्वास को कमज़ोर कर रही है।
कांग्रेस नेता ने देश के नागरिकों से अपील की है कि “हमें इन सब से देश को बचाना है, और ये तभी हो पाएगा जब हम बिना डरे, साथ मिलकर आवाज़ उठाएंगे, साथ चलेंगे और भारत जोड़ेंगे।