देहरादून 5 फरवरी 2023,
दिल्ली: भारतीय रेलवे ने 395 ट्रेनों को अस्थाई रूप से कैंसिल किया है। रेलवे ने तकनीकी खामियों के चलते इन ट्रेनों को कैंसिल और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया है।
भारतीय रेलवे ने 5 फरवरी, 2023 सुबह करीब 7 बजे तक अपडेट के मुताबिक 395 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इन ट्रेनों के बारे में रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाकर जानकारी ली जा सकती है।
रेलवे द्वारा कैंसिल की गई 395 ट्रेनों में, 357 ट्रेनें पूरी तरह कैंसिल की गई हैं और 38 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। 19 ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं। 35 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया है। इन ट्रेनों में दिल्ली, बिहार, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों की ट्रेनें शामिल हैं। यात्रीगण रेलवे हेल्पलाइन 139 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर भी,रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।