मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुगम, सहज, सरल और प्रलोभन मुक्त बनाने के लिए तत्पर हैं: केन्द्रीय निर्वाचन आयुक्त।
देहरादून 03 जनवरी 2022,
दिल्ली: चुनाव आयोग 5 चुनावी राज्यों में कोरोना वायरस के खिलाफ हो रहे टीकाकरण की रफ्तार को लेकर चिंतित है। चुनाव आयोग ने पाचों चुनावी राज्यों के प्रमुख सचिवों को पत्र लिखकर राज्यों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया है।
2022 में देश के पांच राज्यों गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने हैं। इसकी तैयारी के लिए चुनाव आयोग की टीमें भी लगातार राज्यों का दौरा कर रही हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यूपी चुनाव टालने पर विचार करने को कहा था।
केन्द्रीय निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दल समय पर राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव संपन्न कराना चाहते हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया था कि पिछले दिनों उनके साथ बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने उनसे कहा है कि राज्य में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय से चुनाव होने चाहिए।
निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि,वे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों से अवगत है और वह मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुगम, सहज, सरल और प्रलोभन मुक्त बनाने के लिए तत्पर है।
