देहरादून 15 दिसंबर 2021,
दिल्ली: विवादित और चर्चित गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 3000 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली से एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। एनआईऐ के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दिल्ली के नेब सराय इलाके में रहता है। उसके विरुद्ध जांच एजेंसी ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट और भारतीय दंड की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
अधिकारी ने कहा कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर सितंबर में खेप की खरीद और डिलीवरी में विदेशी नागरिकों के शामिल होने पर 3000 किलोग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) जब्त कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोपी अफगानिस्तान से आने वाले ‘अर्ध-संसाधित तालक पत्थरों’ की आयात खेप में छुपाए गए मादक पदार्थों के परिवहन की साजिश में शामिल पाया गया है।