देहरादून 07 अप्रैल 2023,
देहरादून त्यूनी बाजार में हुए अग्निकांड के 4 बच्चों की दर्दनाक मृत्यु पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। विगत 6 अप्रैल को
देहरादून के तहसील त्यूनी बाजार में दो मंजिला मकान में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने एवं सिलेण्डर फटने के कारण घटना में 04 बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।
जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी की निगरानी में मृतक बालिकाओं के शव को खोजने हेतु एसडीआरएफ एवं अन्य टीमों द्वारा बचाव और राहत कार्य जारी है।
जिलाधिकारी सोनिका ने कल रात ही घटना स्थल मुख्य बाजार त्यूनी में पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी घटना की सूचना प्राप्त होते ही लगातार दूरभाष के माध्यम से रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेती रहीं।