मुख्यमंत्री ने सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम को यात्रा में निःशुल्क मेडिकल सेवाओं हेतु रवाना किया।
देहरादून 23 अप्रैल 2023,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम को बदरीनाथ, रुद्रनाथ व हेमकुंट साहिब यात्रा में निःशुल्क मेडिकल सेवाओं हेतु रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा टीम को सभी सुविधाएं दी जाएंगी।चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाने हेतु हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज , गणेश जोशी,चन्दन रामदास , विधायक एवं सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
