विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी देश बना मोरक्को, पुर्तगाल का सफर खत्म। फीफा वर्ल्ड कप के तीसरे क्वार्टर-फाइनल में मोरक्को ने बड़ा उलटफेर करते हुए पुर्तगाल को 1-0 से हरा दिया।
मैच का पहला गोल यूसुफ एन नेसरी ने 42वें मिनट में दागा था. यह गोल यह्या अतिअत-अल्लाह ने असिस्ट किया था. इसी गोल के दम पर मोरक्को ने मैच जीत लिया। जीत के साथ मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मोरक्को की टीम पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है।
वहीं फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार देर रात को चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और इंग्लैंड के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली. मैच में फ्रांस ने शानदार अंदाज में 2-1 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. अब उसका मुकाबला मोरक्को से होगा.
पहला गोल: फ्रांस के लिए 17वें मिनट में ग्रीजमैन के पास पर टचौमेनी ने दागा
दूसरा गोल: इंग्लैंड के लिए 54वें मिनट में कप्तान हैरी केन ने पेनल्टी से गोल किया
तीसरा गोल: फ्रांस के लिए 78वें मिनट में ग्रीजमैन के पास पर जिरूड ने गोल दागा
सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में क्रोएशिया, अर्जेंटीना ,फ्रांस और मोरोको हैं। इनके बीच मुकाबला इस प्रकार है।
13 दिसंबर – क्रोएशिया Vs अर्जेंटीना (देर रात 12.30 बजे)
14 दिसंबर – मोरक्को Vs फ्रांस (देर रात 12.30 बजे)