देहरादून 11 जुलाई 2022,
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के साथ देहरादून शहीद स्थल पहुँचकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति पद की उम्मीद द्रोपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री धामी ने सीएम कैम्प कार्यालय में सांसद व विधायकों से बैठक भी की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एस जोधपुर, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उपस्थित रहे।
राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड में अपने चुनाव प्रचार में आई हुई हैं । इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के सांसदों और विधायकों से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की है।