राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भूमि अर्जन प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक।
देहरादून दिनांक 04 जनवरी 2023 (जि.सू.का),जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भूमि अर्जन प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-72 के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रगति तथा मसूरी टनल की प्रगति के साथ ही माजरा-आशारोड़ी परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग-07 भानियावाला-ऋषिकेश के 04-लेन चौड़ीकरण के संबंध में कार्यों में तेजी लाने तथा प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून को गैर फलदार वृक्षों का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को योजनाओं हेतु भूमि के प्रस्ताव, रिर्पोट व मूल्याकंन आदि प्रकरण जो लम्बित है पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित कास्तकारों,भू-स्वामियों जिनको मुआवजा वितरित किया जाना है के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, पीडीएनएचएआई पी.के मौर्य, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के.एस नेगी, एनएचएआई प्रबंधक सुनील सिसोदिया, आदि उपस्थित रहें तथा उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला युक्ता मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकरी बैठक में उपस्थित रहें ।
