देहरादून 14 मार्च 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीतियों के खिलाफ वक्तव्यों को लेकर संसद के दोनों सदनों में खासा हंगामा हुआ। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए नारेबाजी की दूसरी तरफ विपक्ष ने अडाणी समूह मामले में जेपीसी गठित जांच करने मांग पर हंगामा किया। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक एक दूसरे पर हमलावर हैं।
उत्तराखंड के गैरसेंण में चल रहे विधानसभा बजट सत्र के दौरान भी भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों का मुद्दा उठाया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को और अधिक जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए और हकीकत देखनी चाहिए।
कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों पर हमलावर होते हुए सवाल उठाए हैं । राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के विदेशी दौरे पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि, क्या हिन्दुस्तान के फॉरेन पॉलिसी का लक्ष्य अडानी जी को और अमीर बनाने का है। प्रधानमंत्री का विदेश जाना और वहां अडानी को नई बिजनेस डील मिलना कोई संयोग नहीं है। इसके साथ ही राहुल ने आरोप लगाया कि ‘मोडानी’ ने भारत की फॉरेन पॉलिसी को फॉरेन ‘डील’ पॉलिसी बना दिया है।