लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश के खिलाफ, राहुल गांधी आवाज उठाएंगे : पवन खेड़ा।
 
        देहरादून 27 मार्च 2023,
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकसभा की सदस्यता से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने के खिलाफ आज राजघाट पर कांग्रेस का “संकल्प सत्याग्रह” किया गया । ‘”संकल्प सत्याग्रह” को संबोधित करते हुए पवन खेड़ा ने कहा, अगर आप लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश करेंगे, तो राहुल गांधी आवाज उठाएंगे, फिर चाहे वह संसद के अंदर हो या बाहर।
पवन खेड़ा ने कहा, राहुल गांधी जब अडाणी का नाम लेते हैं, तो आप (भाजपा) डर जाते हैं. आप कांप उठेंगे, जब हम सड़कों पर ऐसा करेंगे. खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी उस परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिसने देश को रास्ता दिखाया।
पवन खेड़ा को पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई एक कथित टिप्पणी के लिए उन्हें विमान से उतारकर गिरफ्तार कर लिया गया था।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                