देहरादून 15 नवंबर 2022,
आदिवासियों के लोकनायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे जनजातीय गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जनजातीय समुदायों की शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने भगवान बिरसा मुंडा जी के स्वतन्त्रता संग्राम में दिए गए योगदान को याद करते हुए नमन किया तथा सभी को जनजातीय गौरव दिवस पर बधाई दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, जनजाति विभाग के निदेशक संजय टोलिया, अपर निदेशक योगेन्द्र रावत, समन्वयक राजीव सोलंकी आदि उपास्थित रहे।

Leave a Reply