देहरादून 21 सितंबर 2021, उद्योग विभाग द्वारा आयोजित वाणिज्य उत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां की जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं ऐसे में वाणिज्य सप्ताह का आयोजन किया जाना सराहनीय है। वाणिज्य उत्सव का मुख्य उद्देश्य आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना एवं विशेष रूप से भारत से निर्यात को बढ़ावा देना है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों एवं ट्रांसपोर्ट की बाधाओं के बावजूद उत्तराखंड साल दर साल निर्यात के मामले में आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार द्वारा उद्योग और निर्यात को बढ़ावा देने से डीपीआईआईटी द्वारा आयोजित बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्वाइंट में उत्तराखंड शीर्ष राज्यों में से एक है। राज्य की निवेश संवर्धन एजेंसी को इन्वेस्ट इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता घोषित किया गया है।