देहरादून 22 अक्टूबर 2021,
सितारगंज: उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज विधानसभा के विधायक सौरभ बहुगुणा के गनर से मारपीट करने व वर्दी फाड़ने के मामले में छह नामजद व पन्द्रह अज्ञात लोगों पर सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
21 अक्टूबर शाम बाढ़ पीड़ित गांवों का दौरा कर लौट रहे विधायक का लोका गांव में कुछ लोगों ने राजस्व ग्राम की मांग को लेकर कर रास्ता अवरूद्ध कर दिया था। गनर द्वारा गाड़ी के आगे से हटने और रास्ता दिए जाने की बात कहने पर लोगों ने गनर के साथ बदतमीजी कर वर्दी फाड़ दी थी।