देहरादून 19 नवंबर 2022,
देहरादून जिला प्रशासन सार्वजनिक मार्गों पर अवैध निर्माण, अतिक्रमण और सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर सख्त कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी सोनिका द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने तहसील विकासनगर अंतर्गत ग्राम विधोली के मैगी प्वाइंट स्थल पर अवैध रूप से निर्मित ढावे एवम अस्थाई निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है।।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन व अवैध अतिक्रमण पर नियमित निगरानी बनाए रखेंगे किसी तरह के शिकायत क्षेत्र में नहीं आनी चाहिए इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें